43 साल से पीएम मोदी करते हैं मां दुर्गा की अराधना : खाने के नाम पर लेते हैं सिर्फ फल और निंबू पानी

Edited By:  |
pm modi durga puja pm modi durga puja

PATNA- आज से नवरात्र शुरू हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रा के दौरान ना सिर्फ मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं बल्कि 9 दिनों तक व्रत में रहते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान अन्न का सेवन नहीं करते हैं। इस दौरान सिर्फ फल खाते हैं और नींबू पानी का सेवन करते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पीएम मोदी विगत 43 साल से नवरात्रे का व्रत करते हैं। बताया जाता है कि इन 9 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज सुबह उठकर योग करते हैं। हर रोज सुबह में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। प्रधानमंत्री साल में दो बार चैती दुर्गा और शारदीय नवरात्र दोनों करते हैं।

दूसरी ओर पीएम मोदी ने कलशस्थापन के अवसर पर देश वासियों को शुभकामना दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि आस्था और विश्वास का यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्‌।

वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ।।

देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ आज से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन सुख, सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण हो।


Copy