PLFI के 3 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे : बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे सभी उग्रवादी

Edited By:  |
Reported By:
plfi ke 3 sadasya chadhe police ke hatthe plfi ke 3 sadasya chadhe police ke hatthe

चाईबासा : बड़ी खबर है झारखंड से जहां पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और लेवी से जुड़े अहम कागजात भी बरामद किया है।

मामला झारखंड के चाईबासा से है जहां प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के 3 सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला कर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिल रही है कि ये तीनों उग्रवादी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ता के सदस्य हैं। इनके पास से एक राइफल, 12 बोर के छह व 7.2 एमएम का एक जिंदा कारतूस, लेवी से संबंधित पर्चा और चंदा रसीद बरामद की गई है।

आपको बता दें कि एसपी अजय लिंडा को सूचना मिली थी कि PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ता के लिए कुछ लोग गुदड़ी थाना क्षेत्र के बिरकेल, गुंडीदिरि व जराइकेला के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहे हैं।

सभी उग्रवादी लेवी उठाने और लेवी नहीं देने पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। एसपी के निर्देश पर गुदड़ी थाना प्रभारी दीनबंधु कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ बिरकेल जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया।


Copy