JHARKHAND NEWS : सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय लेने वाली फूलन देवी को अपने घर का है इंतजार
Edited By:
|
Updated :24 Dec, 2024, 11:37 AM(IST)
लोहरदगा: लोहरदगा जिले स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में एक युवती फूलन देवी अपने घर और परिवार का इंतजार कर रही है। इस युवती को 16 दिसंबर को भंडरा थाना पुलिस ने सड़क पर भटकते हुए देखा और सखी वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया।महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं और बेघर हुए लोगों के लिए कार्य करता है। यह केंद्र ऐसे लोगों को आश्रय प्रदान करता है और उन्हें उनके परिवार से मिलाने की कोशिश करता है।फूलन देवी, जो रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के पूरना पानी गांव की निवासी हैं, मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। वह अपना नाम फूलन देवी बताती हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर फिलहाल फूलन देवी को उनके घर और परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।