'सड़क नहीं तो वोट नहीं' : बेलागंज के डड़मा के लोगों ने किया वोट बहिष्कार, कहा : 35 सालों से नहीं बनी एक किमी सड़क

Edited By:  |
Reported By:
People of Darma of Belaganj boycotted the vote. People of Darma of Belaganj boycotted the vote.

GAYA :गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के डड़मा गांव में लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. डड़मा गांव के बूथ संख्या 24 पर लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया. इस दौरान डड़मा गांव पहुंचे बीडीओ को ग्रामीणों ने खरी-खोटी भी सुनाई.

'सड़क नहीं तो वोट नहीं'

लोगों का कहना था कि सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीण पैदल ही गांव से लेकर मुख्य सड़क तक समस्या को दिखाते हुए पहुंचे. वहीं, स्थानीय ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक एक किलोमीटर सड़क विगत 35 सालों में नहीं बनी. 35 सालों से जो यहां विधायक है, उन्होंने सड़क बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. कई बार उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला.

बेलागंज के डड़मा के लोगों ने किया वोट बहिष्कार

उन्होंने कहा कि डड़मा गांव में बूथ संख्या 24 है, जहां हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है. हमलोग वोट नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है. नहर में पुल नहीं रहने के कारण पानी ज्यादा होने पर आवागमन बाधित हो जाता है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में भी काफी परेशानी होती है. मजबूर होकर हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है.

वहीं, ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि एक किलोमीटर सड़क आज तक नहीं बनी. जिस कारण गांव में वाहनों के आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है. कई जगह गड्ढे हो गए थे, जिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने भरा है लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. 35 साल से जो विधायक हैं, उन्होंने सिर्फ वोट लेने का काम किया लेकिन सड़क नहीं बनी. कई बार उन्हें इस संबंध में बताया गया. स्थानीय प्रशासन को भी आवेदन दिया गया लेकिन टाल-मटोल के सिवाय कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद आज हमलोगों ने वोट बहिष्कार किया है. हम चाहते हैं कि गांव की सड़क बने ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत हो.