Bihar : रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर पटना पुलिस सख्त, धरना-प्रदर्शन पर लगायी रोक, धारा 144 लागू

Edited By:  |
 Patna Police strict on the performance of candidates of Railway Recruitment Examination  Patna Police strict on the performance of candidates of Railway Recruitment Examination

PATNA : रेलवे में 3 लाख से अधिक पद रिक्त होने के बावजूद मात्र 5697 पदों पर बहाली निकलने के बाद छात्रों में आक्रोश है लिहाजा रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में भारी आक्रोश है। रेलवे में भर्ती की पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका आइसा ने समर्थन किया है। आइसा ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसके बाद पटना पुलिस भी हरकत में आयी है और धारा 144 लागू कर दी है।


एक्शन में पटना पुलिस

कशिश न्यूज़ की खबर के बाद पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और कहा है कि सोशल मीडिया और न्यूज चैनल्स से ज्ञात हुआ है कि आगामी दिनों में ALP की रिक्तियों को बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन/तोड़-फोड़ तथा अन्य गंभीर विधि-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न होने की संभावना को लेकर पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है, जिसमें 5 से अधिक व्यक्तियों के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


गौरतलब है कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए इस साल निकली भर्तियों को लेकर छात्र काफी नाराज हैं। छात्रों का आरोप है कि इतने सालों बाद रेलवे में वैकेंसी निकाली गई हैं और इनकी संख्या सिर्फ 5 हजार है। नाराज छात्र इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

सिर्फ 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए केवल 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए लंबे समय से हजारों-लाखों छात्र तैयारी कर रहे हैं। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,696 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा की तारीख और जरूरी जानकारी जानकारी परीक्षा से उचित समय पर दे दी जाएगी।

"रेलवे में सभी रिक्त पदों पर हो बहाली"

वहीं, आइसा ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी और राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आयी केंद्र की बीजेपी सरकार रिक्त पड़े सीटों को भी नहीं भर रही है। 6 सालों से रेलवे में कोई बहाली नहीं आयी है। पटना की सड़कों पर हज़ारों छात्र रिक्त सभी पदों पर बहाली की मांग को ले कर उतरे थे। आइसा छात्रों की इस मांग और आंदोलन का समर्थन करता है।

आइसा ने किया समर्थन

इस दौरान पटना के करगिल चौक पर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिसकी निंदा आइसा ने किया है। आइसा का कहना है कि देश में भारी बेरोजगारी है। रेलवे में हो रही दुर्घटनाएं पर्याप्त कर्मचारियों की कमी की वजह से हो रही है लेकिन केंद्र सरकार पदों को नहीं भर पा रही है। आइसा रेलवे में सभी रिक्त पदों को भरने की मांग करता है। आइसा 31 जनवरी और 1 फरवरी को रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा।

(पटना से अंकिता सिंह की रिपोर्ट)