CONDOM के पैकेट पर पार्टी सिंबल : इलेक्शन कैंपेन का अनोखा तरीका, घर-घर मुफ्त डिलिवरी

Edited By:  |
Party symbol on condom packet Unique way of election campaign, free door-to-door delivery Party symbol on condom packet Unique way of election campaign, free door-to-door delivery

DESK : चुनाव में अपनी जीत ले लिए पैसे, शराब, साड़ियां, बिरयानी और मटन तक फ्री में वोटरों के बीच बांटना सियासी पार्टियों के आम शगल में शुमार रहता है। वहीं ताजा मामला सामने आया है जहां चुनाव में जीत के लिए पार्टियां अब कंडोम (CONDOM) तक का सहारा लेने लगी है। वहीं पार्टी का ऐसा जुगाड़ देख हर कोई हैरान रह गया।


मामला आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है जहां लोकसभा चुनाव से पहले कंडोम राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार का उपकरण बन गया है। आंध्र प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां आम जनता को अपनी पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) दोनों पार्टियों के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम पैक कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को वितरित किए जा रहे हैं।


हालांकि, दोनों पार्टियों ने कंडोम बांटने के लिए एक-दूसरे की आलोचना भी कर रही है। बावजूद इसके दोनों पार्टियां इस कार्य को जारी रखी हुई हैं। वाईएसआरसीपी ने एक्स पर टीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि पार्टी कितना नीचे गिरेगी। जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने पूछा, क्या यह काम कंडोम बांटने के साथ बंद हो जाएगा या पार्टी जनता के बीच वियाग्रा भी बांटना शुरू कर देगा ?


वहीं टीडीपी ने भी वाईएसआरसीपी की चुनाव चिह्न लगे समान कंडोम के पैकेट को पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या जनग मोहन रेड्डी की पार्टी इसके बारे में बात कर रही है ?