परिजनों ने मंत्री हफीजुल से लगाई न्याय की गुहार : मधुपुर में नर्स की मौत मामले में अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर : खबर है मधुपुर की जहां नया बाजार मुहल्ले के सैकड़ो मुहल्ले वासियों ने अल्पसंख्यक, कल्याण ,खेलकूद ,कला - संस्कृति ,पर्यटन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन के आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल संचालक अरुण गुटगुटिया के गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. विगत दिनों अनुराग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की एक नर्स की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने घंटों धरना प्रदर्शन किया था.
नर्स की इलाज के दौरान मौत मामले में मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर सिविल सर्जन और मधुपुर पुलिस को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. बताते चलें कि विगत दिनों अनुराग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कि नर्स 22 वर्षीय निशा कुमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने सबको लेकर अस्पताल के सामने घंटों धरना प्रदर्शन किया. ऑपरेशन के डॉक्टर और अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक सड़क पर आगजनी की. उसके बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन के पश्चात प्रदर्शन समाप्त किया गया.