JHARKHAND NEWS : झारखंड के पारा शिक्षकों को नये साल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

Edited By:  |
 Para teachers of Jharkhand will get increased honorarium from the new year.  Para teachers of Jharkhand will get increased honorarium from the new year.

रांची : झारखंड राज्य के पारा शिक्षकों के लिए खुशी की खबर है। आगामी नए साल से उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह कदम पारा शिक्षकों के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष और मांग के बाद उठाया गया है।बढ़े हुए मानदेय के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले से पारा शिक्षकों को उनकी मेहनत और योगदान का उचित मूल्य मिलेगा। पारा शिक्षकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।


झारखंड में पारा शिक्षकों के बढ़े मानदेय की जानकारी

नई मानदेय दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी

नए मानदेय की दरें इस प्रकार होंगी:

-छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

  • -कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपये मासिक मिलेंगे।

  • -प्रशिक्षित पारा शिक्षकों, जो कक्षा छह से आठ तक पढ़ाते हैं, को 20,384 रुपये मिलेंगे।

  • - आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये मिलेंगे।

  • - प्रशिक्षित पारा शिक्षकों, जो कक्षा एक से पांच तक पढ़ाते हैं, को 18,816 रुपये मिलेंगे।

  • - इस कटेगरी में जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे।

नोट: पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है।