पलामू में टला बड़ा रेल हादसा : डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी का इंजन, जाने पूरा मामला
पलामू : बड़ी खबर आ रही है झारखंड के पलामू से जहां एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया है। मुगलसराय रेल मंडल डेहरी-हैदरनगर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन के कुछ डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ जाने का मामला सामने आया है। हादसा जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में हुआ. बाद में मालगाड़ी को रोककर डिब्बों को जोड़ा गया और फिर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार जपला हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 के पीछे का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया। जबकि इंजन से जुड़ा अन्य डिब्बे आगे बढ़ती रही। मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की जब नजर पड़ी को तत्काल ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50B के पास रुकवाया गया।
वहीँ हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर ये हादसा हुआ। जिसके बाद सभी डिब्बों को जोड़कर साढ़ें 9 बजे सुबह मालगाड़ी को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा।