पासपोर्ट से संबंधित मामला : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट से संबंधित मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में आज सुनवाई टली

Edited By:  |
Reported By:
paasport se sambandhit maamala paasport se sambandhit maamala

रांची: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट से संबंधित मामले में सुनवाई शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में होनी थी. लेकिन लोअर कोर्ट के वकील उज्ज्वल सहाय के निधन के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 14 जून को होगी.

लालू प्रसाद यादव की ओर से पासपोर्ट लौटाने और देश के बाहर जाने की इजाजत मांगी गई है. उन्होंने यह अपील चारा घोटाले की दुमका ट्रेजरी मामले में की है. लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में जमानत पर हैं.

दरअसल 2 महीना पहले जब उन्हें रांची के रिम्स से एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया था. तब डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद लालू यादव के सिंगापुर जाने की चर्चा है. हालांकि अगली सुनवाई में यह साफ हो पाएगा कि वह देश से बाहर जा सकते हैं या नहीं.


Copy