Bihar : 'शिक्षकों के तबादले पर रोक के लिए अफसर जिम्मेदार', भड़के BJP MLC जीवन कुमार, शिक्षा मंत्री से कर दी बड़ी मांग
PATNA : बिहार में शिक्षकों के तबादले पर कोर्ट की रोक असल में अफसरों द्वारा लगाया गया अड़ंगा है। बीजेपी ने शिक्षा मंत्री से एक महीने के भीतर ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई पॉलिसी लाने की मांग कर दी है।
बीजेपी एमएलसी और शिक्षक नेता जीवन कुमार ने शिक्षकों के तबादले पर रोक के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि तबादला नीति में अफसरों ने गलतियां की, जिसका खामियाजा आज शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। एमएलसी जीवन कुमार ने ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करते हुए कहा कि हमने पहले ही इस तबादले की नीति की विसंगतियों से सरकार को अवगत कराया था और इसका विरोध किया था।
शिक्षकों के लिए 10 अनुमंडल का ऑप्शन देना बिल्कुल गलत था। गलत नीतियों के कारण ही आज यह दिक्कत सामने आई है। जीवन कुमार ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से एक महीने के भीतर नई पॉलिसी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तबादले के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े, इसका ख्याल रखना होगा।