बंधन बैंककर्मी से 9.95 लाख लूट का मामला : कुख्यात सोनू गिरफ्तार, हथियार के साथ दबोचा गया अपराधी

Edited By:  |
Reported By:
 Notorious Sonu arrested in robbery case against Bandhan bank employee  Notorious Sonu arrested in robbery case against Bandhan bank employee

SUPAUL :सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर रेलवे ढाला के पास गत 15 अप्रैल 2024 को बंधन बैंक कर्मी से 9 लाख 95 हजार लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियार, 5 जिंदा कारतूस और 25 हजार रुपये के साथ इस घटना में संलिप्त कुख्यात सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार किया है।

सुपौल एसपी शैशव यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। रविवार को राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा सूचना मिली थी कि भीमपुर थाना कांड संख्या-51/2024, बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का मुख्य आरोपी अपने सहकर्मियों के साथ हथियार के साथ पुनः घटना कारित करने के उद्देश्य से अपने गांव में एकत्रित हुआ है।

सूचना पाते ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार थाना दल-बल के साथ उक्त कुख्यात के गांव की घेराबंदी करते हुए बरमोतरा स्थित डैनेज पुल के समीप पहुंच गए। इस दौरान पाया गया कि बाइक सवार दो लड़के पुलिस वाहन को देखकर भाग रहे हैं। पुलिस बल के सहयोग से एक लड़के को पकड़ा गया तथा दूसरा भागने में सफल रहा।

पकड़े गए लड़के ने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव, पिता- ब्रहमदेव यादव, बरमोतरा वार्ड-06, थाना- राघोपुर, जिला- सुपौल का रहने वाला बताया। इसके बाद विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, अनलोड करने पर मैगजीन से 4 जिंदा कारतूस तथा कमर में बंधा चमड़ा का बिनडोलिया में से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

हिरासत में लिए गए कुख्यात अभियुक्त सोनेलाल यादव ने पूछताछ करने पर रानीप‌ट्टी नहर के रेलवे ढाला के समीप से बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये लूट करने सहित जिला के विभिन्न थाना अन्तर्गत दर्ज दर्जनों हत्या, लूट आदि के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

इसकी निशानदेही पर बंधन बैंक कर्मी से लूट की घटना में लूटे हुए कागजात और आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैश ले जाने वाला वाहन एवं कैश की विवरणी से संबंधित अधिकृत पत्र, कैश वाहन का चालक सुमित कुमार का चालक अनुज्ञप्ति आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी सोनेलाल यादव उर्फ सोनू यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।