Bihar Politics : उपचुनाव को लेकर DRDA कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Edited By:  |
Reported By:
 Nomination process in DRDA office regarding by-election starts from today  Nomination process in DRDA office regarding by-election starts from today

GAYA :उपचुनाव को लेकर शहर के डीआरडीए कार्यालय में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है. कहीं कोई परेशानी ना हो इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने डीआरडीए कार्यालय का निरीक्षण किया और उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नामांकन को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बहाल रहे, इसे लेकर उप विकास आयुक्त कार्यालय, एसबीआई मेन ब्रांच के बाहर स्वयं पहुंचकर कर एकल मार्ग, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पड़ाव, नो एंट्री, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग इत्यादि के बारे में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अपर पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करवाएं.

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्याशी सहित मात्र 5 व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन-पत्र समर्पित करने आ सकेंगे. किसी भी प्रत्याशी के अधिकतम 3 वाहन ही 100 मीटर की परिधि में आ सकेंगे. नामांकन में भाग लेने के समय कोई भी अगर जुलूस, रैली, सभा, रोड शो करेंगे तो उसकी विधिवत अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना होगा. नामांकन को लेकर बैरिकेडिंग भी की गई है.

उन्होंने बताया कि गया जिले के इमामगंज विधानसभा और बेलागंज विधानसभा में होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया डीआरडीए कार्यालय में ही संपन्न होगी.