शिक्षक भर्ती परीक्षा : TRE2 में सफल हुए BPSC शिक्षकों के योगदान को लेकर नई गाइडलाइन,करना होगा ये काम,अन्यथा..
PATNA:-पहले चरण में बीपीएससी से पास कर स्कूल में पढ़ा रहे काफी संख्या में शिक्षक दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा में भी सफल हुए हैं.उनकी काउंसलिंग भी हो चुकी है,पर उनके योगदान को लेकर शिक्षा विभाग ने एक गाइडलाइन जारी किया है और इसका पालन करने के बाद ही उनकी नियुक्ति नये स्कूलों में हो सकेगी.इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है.
इस पत्र में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने लिखा है कि वैसा अभ्यर्थी जो प्रथम चरण में विद्यालय अध्यापक के पद पर चयनित होकर कार्यरत हैं और जिनका चयन दूसरे चरण विद्यालय अध्यापक के पद पर उसी जिले यहां वे कार्यरत हैं अथवा जिला के बाहर हुआ है,के त्यागपत्र की स्वीकृति नियुक्ति प्राधिकार से स्वीकृत होने के पश्चात ही उनका द्वितीय चरण विद्यालय अध्यापक के पद पर योगदान स्वीकृत किया जाए.