नवादा DM की फोटो लगा वाट्सएप पर मांगे पैसे : उदिता सिंह को मिली जानकारी तो रह गई भौंचक, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
nawada DM ki photo laga whatsapp par mange paise nawada DM ki photo laga whatsapp par mange paise

नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां साइबर अपराधियों ने DM उदिता सिंह को भी नहीं बख्शा। जानकारी मिल रही है कि साइबर अपराधियों ने DM उदिता सिंह की तस्वीर लगा कर एक वाट्सएप नंबर से जिले के कई अधिकारियों से रूपये और गिफ्ट की डिमांड कर दी है। वहीँ इस बात की जानकारी मिलते ही DM भौंचक रह गई।

मामले की जानकारी मिलते ही DM ने जांच के आदेश दे दिया है। साथ ही सूचना को सार्वजनिक करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया है। वहीँ अब DM के निर्देश के बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने मीडिया को विज्ञप्ति जारी कर जालसाजी के किसी प्रकार के झांसे में नहीं आने की अपील आम लोगों से की है।

जनसंपर्क पदाधिकारी ने निर्देश में लिखा है कि जिलाधिकारी नवादा का फोटो लगाते हुए व्हाट्सएप पर गलत मैसेज किया जा रहा है, जिसपर कृपया कोई रिस्पांस नहीं करेंगे। जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा केवल सरकारी मोबाइल नंबर (9473191256) का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर जिलाधिकारी का फोटो लगाकर मैसेज किया जा रहा है तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें, जिससे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।

वहीँ जिलाधिकारी का फोटो लगाकर मैसेज करने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। जालसाजों की गिरफ्तारी के बाद ही उनकी ऐसा करने के पीछे क्या मंशा रही यह साफ़ हो सकेगा।

सन्नी भगत की रिपोर्ट