JHARKHAND NEWS : एमबीबीएस एडमिशन के नाम पर 18 लाख की ठगी में आरोपी गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :10 Dec, 2024, 12:24 PM(IST)
रांची : रांची पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी में शामिल था. यह मामला जगन्नाथपुर थाना में दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें आरोपी निशांत उर्फ निशांत कुमार सिंह पर ठगी का आरोप था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में मुश्किलें आ रही थीं।काफी समय बाद, पुलिस ने मुजफ्फरपुर में आरोपी को गिरफ्तार किया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया और छत से कूदने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश करेगी।