चिराग पासवान की पार्टी में मची भगदड़ : 25 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी सुप्रीमो पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By:  |
Reported By:
More than 25 leaders of Chirag Paswan's party resigned More than 25 leaders of Chirag Paswan's party resigned

PATNA :लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लोजपा (रामविलास) यानी चिराग पासवान की पार्टी में भगदड़ मच गयी है। पार्टी के 25 से अधिक नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है और पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है।

चिराग पासवान की पार्टी में मची भगदड़

चिराग पासवान की पार्टी के 24 से अधिक नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी के समर्पित नेताओं को दरकिनार कर दूसरों को टिकट दिया गया है। नाराज नेताओं ने चिराग पासवान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

25 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा

चिराग की पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक सतीश कुमार, संगठन सचिव ई. रविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इन सभी नेताओं में वीणा देवी, शांभवी चौधरी और राजेश वर्मा को टिकट देने से नाराजगी है।


Copy