JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पलामू में की पहली बार यात्रा, अधिकारियों को दो दिन फील्ड में रहने का दिया निर्देश पलामू
Edited By:
|
Updated :16 Dec, 2024, 11:15 AM(IST)
पलामू: राज्य की कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री बनने के बाद पहली बार पलामू पहुंचीं। मंत्री तिर्की ने पलामू पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की।बैठक के बाद, मंत्री ने मेदिनीनगर शहर स्थित परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर यह स्पष्ट किया कि कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ अब आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दो दिन तक फील्ड में रहकर योजनाओं का वास्तविक कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री तिर्की ने कहा कि यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रहे और सभी को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।