मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर जांच अभियान : राजधानी रांची में सैंपल जांच में फेल 13 प्रतिष्ठानों को नोटिस

Edited By:  |
milawati khadya padarthon ko lekar janch abhiyaan milawati khadya padarthon ko lekar janch abhiyaan

रांची : होली त्योहार के मद्देनजर रांची में मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ पिछले तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है,जो होली तक जारी रहेगा.

168फूड सैंपल की जांच

अनुमण्डल दण्डाधिकारी रांची,सदर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित थाना क्षेत्र के सहयोग से टीम ने दिनांक20, 21और22मार्च2024को शहर के विभिन्न होटल,रेस्टूरेंट एवं मिठाई दुकानों में निरीक्षण कर सैंपल जांच की. टीम ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के साथ तीन दिनों में विभिन्न मिठाई दुकानों,रेस्टूरेंट आदि में कुल168फूड सैंपल की जांच की.

इन क्षेत्रों में चलाया गया जांच अभियान

टीम द्वारा20मार्च को डंगराटोली एवं लालपुर क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों एवं रेंस्टोरेंट की जांच की गयी.21मार्च को रिम्स,कचहरी रोड में एवं मेन रोड तथा22मार्च को कांके रोड के मिठाई दुकानों एवं रेस्टोरेंट के सैंपल की जांच की गयी. इस दौरान जांच में फेल हुए खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया एवं संबंधित प्रतिष्ठान को नोटिस तामिला किया गया. टीम द्वारा एक्सपायरी डेट को लेकर90फूड पैकेट का भौतिक निरीक्षण भी किया गया.

इन्हें दिया गया नोटिस

1. The Hod cafe, Dangratoli

2. Flames, Dangratoli

3. The Peppery, Dangratoli

4. Quikbite, Dangratoli

5. Chicken Plaza, Dangratoli

6. Second Wife Restaurant, Dangratoli

7. Amrik Hotel, Dangratoli

8. Gupta Bhojnalay, opp RIMS

9. Aashirvad Hotel, opp RIMS

10. The Great Indian Cafe, Kanke Road

11. La Pino'z Pizza, Kanke Road

12. Kuppuswami, Kanke Road

13. Munda Hotel, Kanke Road

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy