JHARKHAND NEWS : बोकारो में शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया
Edited By:
|
Updated :16 Dec, 2024, 10:59 AM(IST)
बोकारो : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो द्वारा आज शहीद दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बोकारो के सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान में हुआ, जिसमें बोकारो स्टील के सीजीएम कुंदन कुमार, जीएम एके सिंह सहित कई पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान शहीदों की स्मृति में शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें नमन किया गया। बोकारो स्टील नगर सेवा भवन के सीजीएम कुंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों के बलिदान को याद करते हुए हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन शहीदों के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं।कुंदन कुमार ने इस तरह के आयोजनों के लिए पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया और सभी से इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।