BIG NEWS : लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक का मांझी ने किया स्वागत, कहा : नहीं है कोई नई बात, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Edited By:  |
Reported By:
 Manjhi welcomed the ban on advertising of lateral entry  Manjhi welcomed the ban on advertising of lateral entry

PATNA : केन्द्र की मोदी सरकार ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक लगाने का आदेश दिया है। UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर सियासी बहसबाजी के बाद अब कार्मिक मंत्री ने UPSC चेयरमैन को पत्र लिखा है और कहा है कि पीएम मोदी के निर्देश पर सीधी भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगायी जाए।

इस पूरे मामले पर अब केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस तरह की एंट्री में शेड्यूल कास्ट का आरक्षण नहीं देखा गया था। आरक्षण वाली मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री ने आदेश दिया है कि उस विज्ञापन को रद्द किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों की बात को समझते हुए ये निर्देश दिया है।

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि आज ही नहीं, पहले भी जवाहर लाल नेहरू भी अपने लोगों को डिप्टी सेक्रेट्री बनाते थे। दूसरे लोग भी बनाते थे। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन उनलोगों ने आरक्षण के संबंध में कोई बात नहीं की। हम धन्यवाद देते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जिन्होंने लोगों की बातों को समझते हुए स्थगित करने का निर्देश दिया है।