JHARKHAND NEWS : चाकुलिया में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Edited By:  |
Major fire in furniture warehouse in Chakulia, loss worth lakhs of rupees Major fire in furniture warehouse in Chakulia, loss worth lakhs of rupees

जमशेदपुर :चाकुलिया: सोमवार रात चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार क्षेत्र में स्थित पायल स्टोर के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की संभावना शॉर्ट सर्किट से जताई जा रही है। घटना रात करीब 8:30 बजे की है, जब आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और गोदाम के भीतर रखा सामान जलने लगा।आग की ऊंची लपटें आसमान में उठने लगीं, जिससे पूरा गोदाम धधक उठा। घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा के अग्नि शमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया, और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।गोदाम में फर्नीचर, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, टीवी समेत कई अन्य सामान रखा हुआ था, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आर्थिक क्षति बड़ी बताई जा रही है।