Bihar News : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में डूबे 4 दोस्त, दो की तलाश जारी. गांव में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
Major accident occurred during idol immersion Major accident occurred during idol immersion

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 दोस्त नदी में डूब गए हैं, जिसमें से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो की तलाश जारी है।

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों द्वारा लखनदेई नदी में तलाशी अभियान जारी है। ये घटना औराई थाना क्षेत्र के रामनगरा की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के मूर्ति विसर्जन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा था। उस दौरान 4 लोग गहरे पानी में चले गये। उसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

हालांकि, तत्काल दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो लोग लखनदेई नदी की तेज धारा में बह गये। अंशु और पंकेश का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों दोस्त थे। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शी मुकुल कुमार की माने तो सैकड़ों की संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी अचानक चार लोग गहरे पानी में चले गए, जिसमें दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं, अंशु और पंकेश नदी में डूब गए। दोनों की गहरी दोस्ती थी। एक स्नातक का छात्र था तो दूसरा आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था।

वहीं, इस मामले में‌ औराई थानाध्यक्ष रूपक ने बताया कि शाम 6 बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ है। चार लोग डूब रहे थे। दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दो लापता हैं।