मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के लोगों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर प्लांट गेट के समक्ष किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
majduron mai prabandhan ke khilaph naarajgi majduron mai prabandhan ke khilaph naarajgi

बोकारो:बोकारो स्टील प्लांट के अंदर चल रहे बीपीएससीएल पावर प्लांट में काम कर रही कंपनियों के द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने के खिलाफ आज बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के लोगों ने प्लांट गेट के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया.

इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि कई महत्वपूर्ण कंपनियां पावर प्लांट में काम कर रही है. लेकिन जो न्यूनतम मजदूरी है उसका भी भुगतान मजदूरों को नहीं किया जा रहा है और मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है. प्रबंधन और ठेकेदार के बीच आपसी गठजोड़ का यह परिणाम है कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से वंचित की जा रही है.

इसके खिलाफ आज प्रदर्शन है. अगर प्रबंधन इस पर सुधार करते हुए मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देती है तो आंदोलन को तेज करने का काम किया जाएगा.


Copy