एलसीटी हादसा मामला : गंगा नदी में डूबे हाइवा एवं चालक का रेस्क्यू जारी, कोलकाता से आई गोताखोरों ने गंगा नदी में लगाई छलांग

Edited By:  |
Reported By:
lct haadsaa maamala lct haadsaa maamala

साहेबगंज : साहेबगंज मनिहारी गंगापुल निर्माण कार्य में लगे डीबीएल के मालवाहक जहाज हादसे में गंगा में डूबे हाइवा व चालक के रेस्क्यू के लिए कोलकाता से गोताखोर आने के बाद आज सुबह से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई. शुक्रवार को प्रातः आठ बजे मालवाहक जहाज एम वी इन्फ्रालिंक वन से हाइवा गिरकर ड्राइवर सहित गंगा में समा गया था. मौके पर साहेबगंज प्रखंड के बीडीओ सुबोध कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिला परिवहन पदधिकारी संतोष गर्ग, DBL कंपनी के स्थानीय इंचार्ज समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.


DBL कंपनी के घाट पर हादसा उस समय हुआ जब कंपनी की गिट्टी लोडेड गाड़ियां कंपनी के ही मालवाहक जहाज पर लोड किया जा रहा था. ये सभी गाड़ियां मालवाहक जहाज से गंगा के रास्ते बिहार के मनिहारी स्थित डीबीएल के कार्य स्थल पर जाना था‌. जहां जहाज पर कई ट्रक चढ़ाने के दौरान अचानक एक ट्रक का टायर फटने से जहाज असंतुलित हो गया था. जहाज पर सवार कई ट्रक थे जिसमें से एक ट्रक व एक चालक गंगा में समा गया जबकि 3 हाइवा मालवाहक जहाज पर ही पलट गया. जिसको लेकर कोलकाता से आए 4 गोताखोर व एक कंपनी का गोताखोर के गोताखोर के सहारे रेस्क्यू किया जा रहा है.

अभी घटना स्थल पर साहेबगंज प्रखंड के बीडीओ सुबोध कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिला परिवहन पदधिकारी संतोष गर्ग, DBL कंपनी के स्थानीय इंचार्ज समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं.