बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ : आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने जागरूकता वाहन किया रवाना, प्रतिभाशाली बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
Edited By:
|
Updated :14 Nov, 2024, 01:19 PM(IST)
Reported By:
PATNA :बाल दिवस के मौके पर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया है। गुरुवार को पटना स्थित आयोग के कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने जागरूकता वाहन को रवाना किया।
बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ
उन्होंने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के तहत यहां कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शिक्षा विभाग के सहयोग से राज्य के सरकारी विद्यालयों में बाल अधिकार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करायी जा रही है।
प्रतिभाशाली बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत
इस संरक्षण सप्ताह के दौरान बाल विवाह, बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा। राज्य के प्रत्येक जिले के तीन प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।