खेत में हथिनी का मिला शव : पश्चिम बंगाल से झारखंड आया था हाथियों का झुंड, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

Edited By:  |
khet mai hathini ka mila shav khet mai hathini ka mila shav

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बहरागोड़ा स्थित एक खेत में जंगली हथिनी का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ गांव के पास खेत में एक जंगली हथिनी की मौत हो गई. जंगल में 10 से 12 हाथियों का झुंड गुरुवार की रात विचरण करते हुए पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश किया. इसमें एक हथिनी की मौत हो गई. हथिनी की मौत कैसे हुई, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. मृत हथिनी को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई.जंगली हाथियों का झुंड बगल के जंगल में शरण लिये हुए है. उधर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है.

वहीं भाजपा नेता दिनेशा नंद गोस्वामी ने कहा कि आये दिन हाथी की मौत हो रही है. हाथी के कारण लोग मर रहे हैं. लेकिन झारखण्ड सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जो काफ़ी चिंता की बात है.