बोकारो थर्मल पावर में बंद हो सकता है उत्पादन : कोयला की कमी से जूझ रहा है बोकारो का थर्मल पावर स्टेशन

Edited By:  |
KABHI BHI BAND HO SAKTA HAI BOKARO POWER STATION SE BIGLI UTPADAN KABHI BHI BAND HO SAKTA HAI BOKARO POWER STATION SE BIGLI UTPADAN

बेरमो : बोकारो थर्मल में डीवीसी के 500 मेगावाट क्षमता वाले ए पावर प्लांट में कोयला संकट बना हुआ है. कोल यार्ड में मात्र 1 दिन का ही कोयला शेष है. कोयला आपूर्ति सुचारू नहीं किया गया तो प्लांट से बिजली उत्पादन कभी भी बंद करना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार इस प्लांट को फुल लोड पर चलाने के लिए प्रतिदिन साढ़े छह से सात हज़ार एमटी कोयला की जरूरत होती है। वर्तमान में सड़क मार्ग से कोयले की आपूर्ति ठप है. सीसीएल के ढोरी एरिया से प्रतिदिन एक रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति की जा रही है. एक रैक में लगभग 3500 से 3800 एमटी कोयला ही होता है. सोमवार को सीसीएल के ढोरी एरिया से डीवीसी के कोडरमा पावर प्लांट जाने वाले रेलवे रैक को डाइवर्ट कर बोकारो थर्मल पावर प्लांट लाया गया. इसी प्रकार 2 दिन पूर्व चंद्रपुरा पावर प्लांट के कोयला रैक को डाइवर्ट कर लाया गया था.अगर कोयला की नियमित आपूर्ती नहीं की गयी तो बिजली उत्पान बंद हो सकता है।


Copy