Bihar News : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय पहुंचे गया, कहा : गरीबों को शिक्षा से वंचित करने में जुटी है मोदी-नीतीश सरकार
GAYA :जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार गया पहुंचे, जहां गया रेलवे स्टेशन पर AISA के नेताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं बड़ी संख्या में जुटे आइसा कार्यकर्ताओं व गुरारू से आए युवाओं ने जुलूस निकाला, जो राय काशीनाथ मोड़, कचहरी होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचा, जहां धनंजय कुमार ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान धनंजय कुमार ने कहा कि जेएनयू ने मोदी सरकार की हर साजिश को नाकाम किया है. आज पूंजीपतियों की चहेती मोदी सरकार हर चीज के निजीकरण में जुटी हुई है. बेताशाह फीस वृद्धि कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है. हमलोग सबको गुणवत्तापूर्ण सस्ती शिक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं.
वहीं, लंबे समय से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के राज में भी शिक्षा और स्वास्थ्य का बड़े पैमाने पर निजीकरण हुआ है. बिहार के विश्वविद्यालय अपनी लेट लतीफी के लिए जाने जाते हैं, जिस कारण बेहतर शिक्षा के लिए छात्रों को पलायन करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि एनडीए राज में बढ़ते अपराध की घटनाओं से बिहार शर्मशार हो रहा है. गया में एक के बाद एक गरीब और दलितों की हत्या हो रही है, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है. न्याय के साथ विकास और सबका साथ सबका विकास का नारा झूठा है.
वहीं, भाकपा-माले नेता व आइसा गया प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि कॉमरेड धनंजय ने गया और बिहार का मान बढ़ाया है. बिहार वासियों को उनपर गर्व है. इस मौके पर आइसा नेता मो. शेरजहां, बाली कुमार पासवान, बिल्लू पासवान, नरेश पासवान, मोलूकांत, मो. सनाउल्लाह, रंजीत कुमार, नीतीश पासवान, धर्मेंद्र ठाकुर, कमलेश पासवान, संजय चौधरी, मो. आसिफ, रौशन कुमार, सृजन सन्नी, कौशल पासवान, उपेंद्र चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.