झामुमो ने CEO की कार्यशैली पर उठाया सवाल : कहा-जिलों के अधिकारियों को धमका रहे राज्य के सीईओ

Edited By:  |
Reported By:
jmm ne ceo ki karyashailee per uthaya sawaal jmm ne ceo ki karyashailee per uthaya sawaal

रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.दूसरे चरण का नामांकन 29 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद चुनाव प्रचार होगा. चुनाव से पहले ही बीजेपी घबरा गई है. इसलिए अपने शक्तियों का दुरुपयोग करना शुरू कर दी है.ED,CBIवIT को काम दिया गया है और तीन दिनों से इनका काम शुरु हो गया है.

झामुमो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कई जिलों के अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की. झामुमो ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार, संजय आनंद और एवी होमकर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ये तीनों अधिकारी जिलों के अधिकारियों को डराने की कोशिश की है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा का मनोबल गिर गया है. झामुमो ने कहा है कि भाजपा जनता के बीच नहीं जा रही है, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशियों के घर पर जा रही है. उन्हें धमकाकर बैठाया जा रहा है. लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि यहां की जनता डरने वाली नहीं है. हमने मांग की है कि इन तीनों अधिकारियों को उनके पद से हटाया जाए. जब तक उनके अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे, निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते.