JHARKHAND NEWS : आलोक दुबे और लाल किशोर ने प्रभारी शिक्षा सचिव से 8 वीं तक की कक्षायें खुलवाने का किया आग्रह

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने गुरुवार को प्रभारी शिक्षा सचिव मनोज कुमार से प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने बदलते मौसम को देखते हुए कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 8 तक स्कूल खोलने की मांग की है.

आलोक कुमार दुबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव ने प्रभारी शिक्षा सचिव मनोज कुमार से प्रोजेक्ट भवन में ज्ञापन सौंप कर छोटे बच्चों के लिए सुबह सात बजे से 10 बजे तक स्कूल संचालन की अनुमति देने की मांग की है. दोनों नेताओं ने शिक्षा सचिव से कहा है कि अचानक स्कूल बंद किए जाने के अध्यादेश से गर्मी छुट्टियों में दिए जाने वाले होमवर्क भी बच्चों को नहीं मिल पाया है. साथ ही साथ लगभग 45 दिनों से अधिक समय तक स्कूल भी बंद रहेंगे जिससे पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित होगा. दोनों नेता ने कहा है कि पूरी तरह से स्कूल बंद कर देना कहीं से भी उचित नहीं है. शिक्षा सचिव ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


Copy