JHARKHAND NEWS : जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को ईडी ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया . इस दौरान ईडी ने कोर्ट से कमलेश से पूछताछ के लिए रिमांड देने का आग्रह किया. इसके बाद कोर्ट ने कमलेश को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया. वहीं कमलेश की रिमांड पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

8घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने कमलेश को किया था गिरफ्तार

बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने विगत21जून को कमलेश के किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने फ्लैट से एक करोड़ कैश और राइफल की100गोलियां बरामद की थी. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद ईडी ने कमलेश को पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया. लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ई़डी ने छठा समन जारी कर26जुलाई को दिन के11बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा. कमलेश कुमार शुक्रवार की दोपहर एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचा. ईडी ने करीब छह घंटे तक उससे पूछताछ की. लेकिन कमलेश ने ईडी के सवालों का स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे सका. इसके बाद ईडी ने कमलेश को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

रांची से नैयर की रिपोर्ट --