JHARKHAND POLITICS : मंत्री इरफान अंसारी अपने बयान से चर्चा में, बीजेपी विधायक ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर जताई आपत्ति

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : माननीय अपने बयानों से पहचाने जाते है लेकिन जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहे हैं. अब नई सरकार में मंत्री बनने के बाद एक बार फिर से अपने बयान से चर्चा में है. मंत्री का पदभार संभलने के बाद ही मीडिया में बयान देकर सुर्खियों में आ गये है.

मंत्री इरफान अंसारी ने क्या कहा

ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी वीडियो में बोल रहे है कि अगर मेरे विभाग से भानु भी कोई काम लेगा और आएगा मेरे पास, अमर बाउरी भी आयेगा, काम तो करूंगा. लेकिन एक बाउंड लिखवा लुंगा, क्योकि उल्टा-पुल्टा बोलोगे, तो नहीं मिलेगा काम, एकदम सही से बोलो और सही रहो नहीं तो तरीक़ा सीखा देगें.’’

बीजेपी विधायक ने एक्स पर किया वीडियो पोस्ट, लिखा यह मंत्री की भाषा

भावनाथपुर से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने मंत्री इरफ़ान अंसारी की वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘’ये हैं झारखंड के नये मंत्री श्रीमान इरफान अंसारी जी इनके बोल सुनिए इनकी भाषा को देखिए, मंत्री जी अब आप जोकर नहीं मंत्री हो गए हैं. इस बात का ख़याल रखें. पहली बात आप आज बने हैं मंत्री तीन महीना के लिए और मैं आप से 17 साल पहले कैबिनेट मंत्री बन चुका हूं. वो भी 23 महीने के लिए. लिहाज संस्कार आपका सब समाप्त हो चुका है. आप काम नहीं करेंगे, तो जनता के बीच यह वीडियो दिखा कर आपकी करतूत और सोच को बतायेंगे. यह कुर्सी जनता की है मंत्री सबके लिए होता है. यही शपथ लिए हैं ना, दो दिन पहले आपने और तुरंत भूल गए. यह शर्मनाक है. एक मंत्री की यह भाषा कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आपके इस वक्तव्य का घोर निंदा करता हूं’’

संविधान की दुहाई देने वाले, संविधान से ऊपर: BJP

मंत्री इरफान अंसारी के इस बयान पर बीजेपी का कहना है कि कोई व्यक्ति मंत्री बनने के साथ सविधान की शपथ लेता है. लेकिन इरफान अंसारी के बयान को देख कर नहीं लग रहा है. क्योकि नेता प्रतिपक्ष और विधायक के ख़िलाफ़ ऐसा बयान देना यह दर्शाता है कि सविधान की दुहाई देने वाले लोग कैसे सविधान का अपमान कर रहे है. जिसे राज्य की जानता देख रही है.

रांची से राहुल की रिपोर्ट