JHARKHAND NEWS : NTPC कोयला खनन मुख्यालय ने ब्लाइंड स्कूल में डेस्कटॉप कंप्यूटर किये वितरित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : युवा और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के बीच कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के रूप में एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब के सहयोग से अपनी सीएसआर पहल के तहत सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल, आवासीय विद्यालय को दृष्टिबाधित विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए दो डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित किए.

इस अवसर पर रेखा जैन,अध्यक्ष,एनटीपीसी स्वयंसिद्ध देवियों ने महिला क्लब की समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्रिंसिपल,सरिता तलाल को डेस्कटॉप कंप्यूटर सौंपे.

इसके बाद स्कूल के कंप्यूटर लैब में डेस्कटॉप कंप्यूटर लगाए गए. दृष्टिबाधितों के लिए कंप्यूटर में काम करने की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर और वॉयस कमांड सुविधाओं के नवीनतम संस्करण से लैस कंप्यूटरों के नए सेट प्राप्त करने के बाद स्कूली बच्चों की सराहना की गई और छात्रों ने साझा किया कि यह कंप्यूटर कौशल को तेज और प्रभावी तरीके से सीखने में मदद करेगा जो वर्तमान समय में आवश्यक है.