JHARKHAND NEWS : NTPC स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने जरूरतमंद बच्चों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री की वितरित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : एनटीपीसी स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, कोयला खनन मुख्यालय , रांची ने पौष्टिक भोजन के महत्व पर सीएसआर पहल के रूप में आदिम जाति सेवा मंडल, रांची के वंचित आदिवासी और विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों का वितरण किया. यह पहल स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन के मार्गदर्शन में की गई.


इस अवसर पर रेखा जैन ने कहा कि अच्छा पोषण बच्चे के जीवित रहने,विकास और विकास का आधार है. कुपोषण के कारण बच्चों में विटामिन और अन्य आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. अच्छी तरह से पोषित बच्चे अपने समुदायों में सीखने,खेलने और भाग लेने में बेहतर होते हैं. उन्होंने अनाथालय केंद्र के समन्वयक से बातचीत की और जरूरतमंद बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.


कार्यक्रम में उपाध्यक्षों, शिखा रस्तोगी, पूर्णिमा श्रीखंडे, महासचिव, मनसा वर्मा, संयुक्त सचिव दीपा कुमारी, कोषाध्यक्ष स्निग्धा रानी मांझी और सांस्कृतिक सचिव टी. परमेश्वरी भी उपस्थित थीं.



Copy