JHARKHAND NEWS : NTPC ने वित्त वर्ष 2025 में कैप्टिव खदानों से 40 MMT कोयला उत्पादन का रखा लक्ष्य

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची :भारत की अग्रणी एकीकृत बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष2025के लिए अपनी कैप्टिव खदानों से40मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. महत्वाकांक्षी लक्ष्य एनटीपीसी को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कैप्टिव कोयला उत्पादन में17%की महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल करने में मदद करेगा.

इससे वित्त वर्ष2025में कैप्टिव खदानों के माध्यम से कोयले की15%से अधिक आवश्यकता पूरी हो जाएगी,जिससे बिजली प्रमुख के लिए ईंधन सुरक्षा मजबूत होगी.

कंपनी ने31मार्च2024के अंत तक34.15एमएमटी का प्रभावशाली कोयला प्रेषण हासिल किया और कोयला उत्पादन34.38एमएमटी रहा.

यह उत्कृष्ट प्रदर्शन एनटीपीसी की अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रतिबद्धता को दर्शाता है.


Copy