झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 : 15 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा

Edited By:  |
Jharkhand National Film Festival 2024 will be held from 15 to 20 December Jharkhand National Film Festival 2024 will be held from 15 to 20 December

सिनेमा प्रेमियों के लिए उत्सव, बॉलीवुड और झोलीवुड के सितारे एक साथ होंगे मौजूद

जमशेदपुर : झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 इस साल 15 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश की विभिन्न फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। महोत्सव का आयोजन इस वर्ष श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा।

फिल्म महोत्सव के आयोजकों संजय उदय सतपथी और राजू मित्रा ने बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म स्क्रीनिंग होगी, जबकि 19 और 20 दिसंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फिल्मों का प्रदर्शन होगा। महोत्सव का समापन 21 दिसंबर को अवॉर्ड नाइट और समापन समारोह के साथ होगा।

बॉलीवुड और झारखंड के कलाकारों का संगम:

इस साल के झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सपना अवस्थी, मुकेश यश भट्ट, डायरेक्टर अनिल रामचंद्र शर्मा सहित झारखंड (झोलीवुड) के दिग्गज कलाकारों का समागम देखने को मिलेगा। झारखंड के कलाकार विभिन्न पारंपरिक भाषाओं जैसे नागपुरी, संथाली, छाऊ खोरटा, मुंडारी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और रोचक कथाओं को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

संरक्षक और सहयोगी टीम:

कार्यक्रम के संरक्षक में भरत सिंह, सुखदेव महतो, पूर्वी घोष, और अरुण बाकरेवाल के साथ-साथ एडवाइजरी बोर्ड से गगन रस्तोगी, दीपिका बनर्जी भी शामिल होंगे। इस आयोजन को दुनिया के 10 देशों से भी समर्थन प्राप्त है, जिनमें यूनाइटेड स्टेट्स, जर्मनी, ब्राजील, आयरलैंड, इटली, जापान आदि देशों का नाम शामिल है।महोत्सव के क्रिएटिव हेड और मासकॉम शिक्षिका शालिनी प्रसाद ने जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर उदय सतपथी, नविन प्रधान, शिवांगी सिंह, राज डोगर, जोयशी गोराई, सोनिया मंडल, अनीता महतो, स्वप्ना कुमारी, इब्तिशाम फातमा, अनन्या आर्य, पूजा टुडू, संध्या कुमारी, मुस्कान ठाकुर, ऋषिता डे, श्रुति प्रसाद, और अंजलि पासवान का भी अहम योगदान रहा है। इस महोत्सव में फिल्म प्रेमियों और कला प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा।