JHARKHAND ELECTION 2024 : स्वीप के द्वारा रांची जिला निर्वाचन कार्यालय से विंटेज कार रैली का हुआ आयोजन
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरुकता को लेकर स्वीप के द्वारा रांची जिला निर्वाचन कार्यालय सेविंटेज कार रैली का आयोजन किया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं.
रांची समाहरणालय से स्कूली बच्चों से भरे करीब 5 विंटेज कार राजधानी रांची में लोगों को वोट के प्रति जागरुक करेगा. साथ ही आने वाले कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. विंटेज और क्लासिक कार रैली ने चुनाव के उत्सवी उत्साह को बढ़ाया है और नागरिकों के बीच मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी. कार रैली के अलावा, स्वीप समिति ने मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें बिना चूके अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बाइक रैली, नुक्कड़ नाटक और अन्य आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई थी.