JHARKHAND ELECTION 2024 : रांची समेत कई स्थानों पर प्रथम चरण का मतदान शुरु, कुल 43 सीटों पर हो रही वोटिंग
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज शुरु हो गया है. आज रांची जिले में 5 सीट समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी आ चुके हैं एवं मतदान हेतु मॉक पोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट के समक्ष शुरू कर दी गई. सभी मतदान केंद्रों पर अंदर एवं बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे हैं जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है. विधानसभा निर्वाचन2024के प्रथम चरण के मतदान हेतु मॉक पोल की प्रक्रिया ससमय प्रारंभ हुई. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि झारखंड में कुछ संवेदनशील बूथों को छोड़कर अधिकतर बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील बूथों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. वहीं राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 200 से अधिक कंपनियों सहित 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--