JHARKHAND ELECTION 2024 : झारखंड के प्रथम चरण में 43 सीटों पर 1:00 तक 46.25 प्रतिशत मतदान

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बुधवार को 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. आजदोपहर 1 बजे तक झारखंड में 46.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक सबसे अधिक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 53.87 फीसदी मतदान हुआ है वहीं सबसे कम-रांची में 33.65% वोट पड़े हैं.

विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है---

1 बजे तक 46.25 % हुआ ओवर ऑल मतदान

ईचागढ़-50.42%

कांके-41.66%

कोडरमा-47.33%

कोलेबिरा-52.02%

खरसावां- 53.68%

खूंटी-50.77%

गढवा-47.03%

गुमला-50.71%

घाटशिला-53.87%

चक्रधरपुर-46.30%

चतरा-44.39%

चाईबासा- 47.01%

छतरपुर-44.69%

जगन्नाथपुर -46.91%

जमशेदपुर पश्चिम-35.93%

जमशेदपुर पूर्वी-36.92%

जुगसलाई-47.70%

डालटनगंज-43 23%

तमाड़-47.12%

तोरपा-52.05%

पांकी-44.77%

पोटका-47.27%

बरही-48.80%

बरहागोड़ा-47.86%

विशुनपुर-41.95%

बरकट्ठा-46.80%

बरकागांव-46.81%

भवनाथपुर-46.48%

मझगांव-48.65%

मनिका-50.51%

मनोहरपुर-43.24%

मांडर-46.62%

रांची-33.65%

लातेहार-50.32%

लोहरदगा-51.53%

विश्रामपुर-43.98%

सरायकेला-49.10%

सिमडेगा-49.48%

सिमरिया-47.32%

सिसई-53.59%

हजारीबाग-42.56%

हटिया-39%

हुसैनाबाद-43.53%

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट----