JHARKHAND CHUNAV : सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav jharkhand chunav

रांची : सांसद पप्पू यादव ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार बताया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में लगभग 20 वर्षों का शासनकाल भारतीय जनता पार्टी का रहा जबकि केंद्र में 11 सालों तक लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है. इस तरह से घुसपैठ के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेवार है ना कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा की नजर झारखंड के जल, जंगल और जमीन पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ खोखले वादे करती है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यहां के जल, जंगल,जमीन को बचाने का काम किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन के दौरान पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में मुसलमानों के नाम पर न जाने कितने बिहार और बंगाल के लोगों पर अत्याचार किया.