झारखंड आवास बोर्ड ने की बड़ी कार्रवाई : रांची के हरमू में व्यावसायिक प्रयोग में होने वाले एक बिल्डिंग को किया सील

Edited By:  |
jharkhand aawas board ne ki badi karrawai jharkhand aawas board ne ki badi karrawai

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां राज्य आवास बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए रांची के हरमू स्थित एक प्लॉट पर बने भवन में चल रहे शिक्षण संस्थान को सील कर दिया है. दरअसल यह प्लॉट आवासीय परिसर के रुप में आवंटित किया गया था. लेकिन इस भवन का प्रयोग व्यावसायिक किया जा रहा था.

बता दें कि झारखंड आवास बोर्ड ने रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एच-25प्लॉट पर बने बिल्डिंग में चल रहे विंध्याचल एकेडमी को सील कर दिया है. यह प्लॉट डॉ. अजय कुमार सिंह के नाम से आवासी परिसर के रूप में आवंटित किया गया था. लेकिन इस भवन का उपयोग व्यावसायिक किया जा रहा था. आवास बोर्ड की ओर से ऐसे 4 सौ भवनों को नोटिस दिया गया है. जिन लोगों की ओर से आवास बोर्ड के नोटिस का संतोषजनक जबाब नहीं मिला. उन भवनों पर अब बोर्ड कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

रांची से कुमार राहुल की रिपोर्ट--