JDU का जिलास्तरीय ‘कार्यकर्ता समागम’ : सभी जिलों का दौरा करेंगे राष्ट्रीय महासचिव, विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Edited By:  |
Reported By:
 JDU district level Worker Conference from tomorrow  JDU district level Worker Conference from tomorrow

PATNA :JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश के बाद पार्टी द्वारा तय किए गए सांगठनिक कार्यक्रम के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया जा रहा है, जो 27 सितंबर 2024 को मुजफ्फरपुर जिले से शुरू होकर 20 जनवरी 2025 को नालंदा जिले में समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिलों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

JDU का जिलास्तरीय ‘कार्यकर्ता समागम’

इस कार्यक्रम के तहत मनीष वर्मा 27 सितंबर को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं, यहां एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में मनीष वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। संबोधन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जिले के सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

दो दिन मुजफ्फरपुर में होगा प्रवास

मनीष वर्मा पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे। इस दौरान वो पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के साथ भी संवाद करेंगे। मनीष वर्मा के इस जिला यात्रा के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता हो या फिर समाजसेवी अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत और सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं। 29 सितंबर को मनीष वर्मा मुजफ्फरपुर से सीवान के लिए रवाना होंगे, जहां वो 2 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।