विकसित सिमरिया धाम का लोकार्पण : बोले मंत्री विजय चौधरी-हरिद्वार की तरह प्रसिद्ध होगा यह धाम

Edited By:  |
Inauguration of developed Simaria Dham Minister Vijay Choudhary said, this Dham will be famous like Haridwar Inauguration of developed Simaria Dham Minister Vijay Choudhary said, this Dham will be famous like Haridwar

पटना : बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बेगुसराय जिलान्तर्गत सिमरिया धाम बिहार की एक प्रमुख धर्मस्थली है। प्राचीनकाल से ही कुम्भ एवं कल्पवास स्थल होने के कारण यह एक प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक केन्द्र रहा है। फरवरी 2023 में अपने समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम के समुचित विकास का निदेश दिया था तथा विगत मई माह में इस योजना का शिलान्यास हुआ । हर्ष की बात है कि इस योजना का आज लोकार्पण हो रहा है।


विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस योजना के तहत 550 मीटर में कटाव निरोधक कार्य एवं सीढ़ी घाट के निर्माण के साथ रिवर फ्रंट के विकास का काम लगभग 115 करोड़ की लागत से किया गया है। उन्होंने बताया कि सिमरिया सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के साथ ही यह बिहार के हरिद्वार के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा।