JHARKHAND NEWS : पलासिया में अवैध कोयला कारोबार का पर्दाफाश, CISF ने की छापेमारी
रांची: निरसा प्रखंड के कालूबथान ओपी अंतर्गत पलासिया के जंगल में सीआईएसएफ द्वारा की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार का खुलासा हुआ है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला खदानें पाई गईं।सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन शाम के समय 20-30 हजार बोरियां अवैध कोयला यहां लाकर खपाई जाती हैं, और यह कोयला सीएमआर भट्टे में खपाने का काम किया जा रहा है। हर दिन ट्रैक्टरों के माध्यम से 500 टन अवैध कोयला भट्टे में भेजा जाता है।इसके अलावा, निरसा क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी अवैध कोयला खनन और भंडारण का कारोबार चल रहा है, जिसमें कई स्थानीय लोग शामिल हैं। इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने पर माफिया द्वारा धमकियां दी जाती हैं, और कई बार शिकायत करने वालों को भी निशाना बनाया जाता है। इस व्यापार में पुलिस, प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि कैसे यह कारोबार अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा है।