ICC T-20 MEN’S WORLD CUP : 23 OCT को मेलबर्न में भारत-पाक में होगी भिडंत...ICC ने जारी कर दिया शेड्यूल...

Edited By:  |
Reported By:
ICC WORLD CUP ICC WORLD CUP

पटना। ICC T-20 MEN’S WORLD CUP 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में 16 टीमें शिरकत कर रहीं है। ICC ने वर्ल्डकप में खेले जा रहे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

16 अक्टूबर से फर्स्ट राउंड के मैच शुरु हो रहे हैं, जिसमें क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष करना होगा। 22 अक्टूबर से Super 12 के मैच शुरु होंगे। यानि असल मुकाबला Super 12 में ही होगा। इसका पहला मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

लेकिन इस वर्ल्ड कप में सबसे दिलचस्प मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड पर होगा, जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने होंगे। क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले 24 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी।


Copy