साहेबगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन : डीसी ने ब्लड डोनेट कर कहा, युवाओं को रक्तदान करने की दिशा में आना चाहिए आगे
साहेबगंज : जिला में रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को सभी प्रखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय स्तर पर सदर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस अभियान में उपायुक्त हेमंत सती ने (B+) एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने (O+) ग्रुप का खून साहेबगंज रक्त अधिकोष में संयुक्त रूप से देकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महा अभियान पूरे जिला में प्रत्येक माह की 1 तारीख को चलाया जाएगा. रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया और खरीदा नहीं जा सकता. हम रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करने में अहम भूमिका निभाते हैं. डीसी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों, विशेष कर युवाओं को रक्तदान करने की दिशा में आगे आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज के समय में ब्लड बैंक की मदद करके जिला के लोगों को स्वस्थ रखना समय की जरूरत है. रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों का जीवन बचाया जा सकता है.
वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ी मानव सेवा है;क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है. हर नौजवानों को यह महसूस करना चाहिए कि उन्हें भी प्रत्येक तीन महीने के बाद रक्त दान करना है. उन्होंने कहा कि अपने साथियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा ताकि रुटीन और आपातकालीन जरुरत के समय कभी ब्लड की कमी न पड़े.
रक्तदान महाअभियान के क्रम में पदाधिकारी भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर जिला वासियों से यह अपील करें कि हर माह की 1 तारीख को नियमानुसार रक्तदान करें.
इसमें अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार(O+),अपर समाहर्ता राज महेश्वरम(B+),जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद(O+),जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष(O+),जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार(O+),जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार(B+),जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी(B+),यूआईडी पदाधिकारी संदीप कुमार(O+)एवं अन्य पदाधिकारी,कर्मी और आमजन इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर के इस महाअभियान में जिला स्तर पर कुल58यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.