Bihar News : तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क सेवा देने के लिए मानवाधिकार संगठन ने लगाया शिविर, खाद्य सामग्रियों का किया जा रहा वितरण

Edited By:  |
Reported By:
 Human rights organization sets up camp to provide free service to pilgrims  Human rights organization sets up camp to provide free service to pilgrims

GAYA :पितृपक्ष मेला 2024 में आए हुए पिंडदानियों के लिए अतिथि देवो भव: के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा एक विशेष स्टाल चांद चौराहा विष्णुपद रोड में लगाया गया है, जहां पिंडदानियों को नि:शुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का वितरण किया जा रहा है.

शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा फीता काटकर किया गया. डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा जिला पदाधिकारी को विष्णुचरण चिह्न अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती भी मौजूद थे.

शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष एक महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक अवधि है. जिसमें लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न अनुष्ठान और पिंडदान करते हैं. इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों पर आते हैं और इस पवित्र प्रक्रिया में भाग लेते हैं. ऐसे में लंबी यात्रा और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच उनके लिए निःशुल्क चाय, बिस्कुट, ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा प्रतिदिन खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है. तीर्थयात्रियों को कहीं कोई असुविधा ना हो, इसके लिए शिविर के माध्यम से हर तरह की सुविधा दी जा रही है. तीर्थ यात्रियों के लिए दवा की व्यवस्था की गई है ताकि उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें दवा दी जा सके. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस शिविर को लगाया जाता है और तीर्थयात्री को सेवा भाव से सुविधा दी जाती है.

वहीं, जिलापदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में यह कदम न केवल मानवता के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश है बल्कि यह श्रद्धालुओं के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण को भी दर्शाता है. चाय, बिस्कुट और पानी का यह स्टाल यात्रियों को आराम और ताजगी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों को निर्विघ्न रूप से निभाने में सहायता मिलेगी. इस तरह की सामाजिक पहलें समाज में सहानुभूति और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती हैं और यह दिखाती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी एकजुटता और मदद की भावना कैसे महत्वपूर्ण होती है?

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने अतिथियों को स्वागत किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जियाउद्दीन खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, राष्ट्रीय मानवाधिकार के सदस्य इंदू प्रजापति, सुनील बंबईया, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, संजू देवी, आशा देवी, पूजा देवी, हीरा यादव, दामोदर बाबा, कुन्दन सिंह, महेश यादव, बबलू गुप्ता, अभिषेक कुमार सहित कई लोग शामिल थे.