JHARKHAND NEWS : दो कारों की जोरदार टक्कर, चार घायल

Edited By:  |
 Heavy collision between two cars, four injured  Heavy collision between two cars, four injured

देवघर/सारठ : देवघर जिले के सारठ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 114A पर कोड़ाडीह गांव के पास दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जामताड़ा जिले के महिजाम से एक आल्टो कार पर सवार तीन लोग – अमित कुमार भद्रा, पंकज कुमार और चालक पिंटू चटर्जी – निजी काम के लिए देवघर जा रहे थे। वहीं, वेगनार कार चालक छोटू राय देवघर से चितरा की ओर जा रहा था। जब छोटू राय अपनी कार से एक सवारी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तब अचानक उसकी कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही आल्टो कार से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।