ग्रामीणों का प्रबंधन के प्रति नाराजगी : वेदांत इलेक्ट्रो स्टील स्थित भागाबांध के लोगों ने मांगों को लेकर DC ऑफिस पर किया प्रदर्शन
बोकारो : वेदांत इलेक्ट्रो स्टील सियालजोरी प्लांट के अंदर स्थित भागाबांध रजवार टोला के लोगों ने आज अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान गांव की महिलाएं और बच्चे भी लोगों के साथ मौजूद रहे.
प्रदर्शन करने आए ग्रामीणों ने वेदांत इलेक्ट्रो स्टील के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमीन के बदले जमीन, नियोजन की गारंटी और स्वास्थ्य सुविधा की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट के अंदर हम लोगों का गांव अभी भी कैद है और हमलोग अपने आप को नजरबंद महसूस कर रहे हैं. कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के दौरान जमीन के बदले जमीन देते हुए नियोजन और स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही थी. लेकिन आज स्थिति काफी खराब है. हमें जमीन नहीं दी गई और हमारे स्वास्थ्य की समस्या भी बढ़ती जा रही है.
हम चाहते हैं कि हमारी मांगों को मानी जाए और हमें सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाए.